आर्मी वाहन को ओवरटेक करते कार पलटी

Saturday, Aug 17, 2019 - 11:05 AM (IST)

नगरोटा बगवां (बिशन): शुक्रवार प्रात: नगरोटा बगवां के समीप पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बड़ाई हार में आर्मी वाहन को ओवरटेक करते समय एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई जिससे कार सवारों को मामूली चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार तहसील चम्बा के गांव चकलू निवासी मारुति आल्टो कार (नं. एच.पी. 44-1156) में सवार हो कर कांगड़ा से पालमपुर की तरफ जा रहे थे कि बड़ाई हार में एक आर्मी गाड़ी को ओवरटेक करने लगे तो सामने से दूसरी कार आ गई। कार को देख जैसे ही उसने ब्रेक लगाई तो उनकी कार का पिछला हिस्सा आर्मी गाड़ी से टकरा गया और कार सड़क किनारे पलट गई जिस कारण चालक सहित सवार 3 व्यक्तियों को मामूली चोटें आईं।

मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी विपिन सैनी ने बताया कि आर्मी की गाड़ी के चालक व कार चालक के भीतर समझौता हो जाने पर पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने पर कार चालक का मोटर वाहन अधिनियम 184 के तहत चालान किया है।

Edited By

Simpy Khanna