पेड़ से टकरा कर पलटी कार, बाल-बाल बचे सवार

Monday, May 14, 2018 - 01:40 AM (IST)

नगरोटा बगवां: मलां में रेलवे फाटक के आगे राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक होंडा जैज कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर पलट गई। गनीमत यह रही कि कार टकराते ही कार के एयर बैग खुल गए, जिस कारण कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के समय सड़क के साथ खेतों में काम कर रहे लोगों ने कार सवारों को बाहर निकल कर अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार ठीक हैं जबकि एक महिला को सिर में मामूली चोट आई है।


चंडीगढ़ से आ रहे थे पालमपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार सवार चंडीगढ़ में मैडीकल चैकअप करवाने के उपरांत वापस अपने घर पालमपुर जा रहे थे। पुलिस थाना नगरोटा बगवां के ए.एस.आई. अशोक राणा ने बताया कि उन्होंने मौके पर जाकर छानबीन की लेकिन कार मालिक द्वारा कोई कार्रवाई न करने पर मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Vijay