स्कूल के पास पार्क कार बनी आग का गोला, पुलिस छानबीन में जुटी

Friday, Mar 02, 2018 - 01:48 AM (IST)

जाहू: भोरंज उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुंडखर में एक कार बुधवार को धू-धू कर जल गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक कार जो कि मुंडखर स्कूल के पास पार्क की गई थी, उसमें रात लगभग साढ़े 12 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोग सकते में हैं कि अचानक कार में आग कैसे लग गई। लोगों ने देर रात पुलिस को सूचित किया और जाहू पुलिस चौकी प्रभारी तेन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए। लोगों व पुलिस ने आग को काबू पाने की भरपूर कोशिश की लेकिन कार पूरी तरह जल गई।

धर्म बहन के घर गया था व्यक्ति 
जानकारी मिली है कि भागमल पुत्र कांशी राम अपनी गाड़ी (नं. एच.पी. 76-3201) को लेकर अपनी धर्म बहन के घर मुंडखर गया हुआ था, जिस पर उसने रात को मुंडखर स्कूल के पास कार को पार्क कर दिया और मेहमाननवाजी के लिए रात को मुंडखर में ही रुक गया लेकिन देर रात को कार में आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह जल गई। फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस आग लगने का कारण पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस ने कार के जलने पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।