Kangra: मानगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पुली तोड़ बीच सड़क पर पलटी

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 09:52 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): देहरा के मानगढ़ में एनएच-503 पर शनिवार को तेज रफ्तार कार गलत दिशा में जाकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सड़क किनारे बनी पुली को तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलट गई। गनीमत रही कि बाइक सवार इस हादसे में बाल-बाल बच गया और उसे सिर्फ मामूली चोटें आईं।

हादसा जिस स्थान पर हुआ, उसे स्थानीय लोग ब्लैक स्पॉट मानते हैं। यह इलाका पहले भी कई सड़क दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है। लोगों का कहना है कि यहां वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा उपाय किए जाने चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

इस सड़क दुर्घटना के बाद दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया, जिस वजह से मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए, क्योंकि इससे भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News