गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 05:14 PM (IST)

चंबा : हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बार प्रदेश के चंबा जिले के दुर्गम क्षेत्र तीसा में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत होने की जानकारी प्राप्त हो रही है। चंबा के तीसा मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में बैठे 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार तीसा से चंबा आ रही थी। मरने वालों में एक मां और बेटा भी शामिल हैं। 

जानकारी के मुताबिक मृतकों ने घर से महज 2 किलोमीटर पहले कार में लिफ्ट ली थी। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चंबा के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। ग्रामीणों की माने तो पेशे से अध्यापक शम्मी लाल अपनी कार से घर से किसी काम को लेकर सुरंगानी गए हुए थे। काम होने के बाद दोपहर के समय वह तीसा की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान जब वह बड़ोह के समीप पहुंचे तो तीन लोगों सीतो, कमल व कमरदीन ने उनसे लिफ्ट मांगी। इसके बाद वह कार लेकर तीसा की ओर बढ़े। लेकिन कल्हेल के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई। कार के खाई में गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। जिसे सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के आने से पहले ही कार सवार चारों लोगों की मौत हो चुकी थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News