खाई में गिरी कार, चालक की मौत

Tuesday, May 19, 2020 - 03:50 PM (IST)

राजगढ़ : रात के समय तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। रात के समय घटना होने के कारण किसी को पता नहीं चला, सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। उपमंडल राजगढ़ में नेरीपुल-टैला सड़क पर हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जहां से उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान रामकिशन (41) पुत्र देवी राम निवासी गांव शरेवथ, डाकघर देवठी मझगांव, तहसील राजगढ़ के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे नेरीपुल की तरफ से एक कार (एचपी 51ए-8009 ) टैला की तरफ जा रही थी। टैला के समीप पहुंचते ही चालक अचानक वाहन से संतुलन खो बैठा और कार तकरीबन 150 मीटर गहरी खाई में लुढक गई। रात के समय हुए हादसे का किसी को पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने सड़क से नीचे ढांक में गिरी गाड़ी को देखा तो इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। मौके पर कार चालक मृत पाया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहां से बाद में इसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
 

Edited By

prashant sharma