800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 को मौके पर मिली दर्दनाक मौत

Thursday, Apr 05, 2018 - 08:21 PM (IST)

रामपुर बुशहर: रामपुर उपमंडल के तहत पंद्रहबीश क्षेत्र के लबाना-सदाना मार्ग पर एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस व होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंच गए और घायलों व मृतकों को गहरी खाई से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार मारुति कार (नं. एच.पी. 32-0935) लबाना की ओर जा रही थी कि अचानक अनियंत्रित होकर करीब 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चालक सहित 5 लोग सवार थे, जिसमें चालक सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई है और 2 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार को लबाना-सदाना मार्ग पर यह हादसा पेश आया है। 


हादसे में इनकी हुई मौत, ये हुए घायल
जानकारी के अनुसार मृतकों में कोट गांव का चालक दिनेश कुमार पुत्र जवाहर सिंह, स्वर्ण सिंह पुत्र मोहन लाल और नेपाली मूल का दीपक शामिल हैं। घायलों में चुनी लाल निवासी जूली और हितेश कु मार निवासी कोट शामिल हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय विधायक नंद लाल ने दुर्घटना में घायल लोगों का महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर अस्पताल में जाकर कुशलक्षेम पूछा और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। डी.एस.पी. रामपुर देव कुमार नेगी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। 

Vijay