900 ग्राम चरस के साथ कार सवार, 4.39 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

Wednesday, Dec 23, 2020 - 05:25 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बिलासपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में मादक पदार्थों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जाकारी के अनुसार पहले मामले में सुरक्षा शाखा की टीम ने एक कार से 900 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा की टीम मंगलवार की रात को करीब डेढ़ बजे बेनला ब्राह्मणा-कुंगरहट्टी संपर्क मार्ग पर मौजूद थी। इसी दौरान एक मारुति कार को जांच के लिए रोका गया तो कार चालक कार की चैकिंग करवाने के लिए आनाकानी करने लगा। शक के आधार पर जब कार की जांच की तो चालक सीट के नीचे एक कैरी बैग बरामद हुआ, जिसमें 900 ग्राम चरस पाई गई। आरोपी की पहचान हेमेंद्र सिंह निवासी गांव कसोहल तहसील घुमारवीं के रूप में हुई है।

दूसरे मामले में सदर थाना की एक टीम ने बिलासपुर शहर में रूटीन गश्त के दौरान धौलरा मंदिर को जाने वाली सुनसान सड़क पर खड़े एक युवक से 4.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक ने एक पुडिय़ा नीचे फैंक दी। पुलिस ने युवक द्वारा फैंकी गई पुडिय़ां को ढूंढा, जिसमें 4.39 ग्राम चिट्टा पाया गया। आरोपी की पहचान आशीष निवासी गांव भराथू जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए हैं। पुलिस अब इस जांच में जुटी है कि आरोपित यह मादक पदार्थ कहां से लाए थे। डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में मामले दर्ज कर जांच की जा रही है।

Vijay