पुलिस को गश्त के दौरान मिली सफलता, चरस की बड़ी खेप के साथ कार चालक धरा

Monday, Mar 04, 2019 - 05:59 PM (IST)

सोलन: कंडाघाट क्षेत्र में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा हुआ है। इसी कड़ी में कंडाघाट पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान एक गाड़ी से एक किलो 66 ग्राम चरस बरामद की है। इस मामले में 30 वर्षीय युवक गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार कंडाघाट थाने में तैनात ए.एस.आई. राजेन्द्र ठाकुर की टीम ने रात्रि करीब साढ़े 8 बजे कंडाघाट के गरु क्षेत्र में गश्त के दौरान एक गाड़ी से जांच के दौरान बैग में से एक किलो 66 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस टीम ने वाहन चालक रजन निवासी वाकनाघाट को गिरफ्तार कर चरस को कब्जे में ले लिया। डी.एस.पी. हैडक्वाटर सोलन दिनेश शर्मा ने बताया कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

4 दिन पहले भी ट्रक से पकड़ी थी 20 किलो भुक्की

बता देंकि कंडाघाट क्षेत्र में नशे के सौदागरों ने आतंक मचा रखा है। वहीं पुलिस भी एक के बाद एक नशे की सप्लाई करने वालों को पकड़ रही है। 4 दिन पहले भी कंडाघाट पुलिस ने वाकनाघाट निवासी के ट्रक की तलाशी के दौरान 20 किलो भुक्की बरामद की थी। अब कंडाघाट पुलिस ने एक बार फिर वाकनाघाट के रहने वाली 30 वर्षीय युवक एक किलो 66 ग्राम चरस गश्त के दौरान बरामद की है।

Vijay