भुक्की के साथ टैक्सी चालक, अफीम सहित बाइक सवार गिरफ्तार

Thursday, Dec 17, 2020 - 06:17 PM (IST)

बिलासपुर/नयनादेवी (प्रकाश/मुकेश): बिलासपुर जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग स्थानों में पुलिस ने कार चालक व बाइक सवार को नशे की खेप सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भुक्की व अफीम बरामद की गई है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में बरमाणा थाना पुलिस ने एक टैक्सी से 62.51 ग्राम भुक्की (चूरा-पोस्त) बरामद की है। पुलिस ने टैक्सी चालक के विरूद्ध एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को यह सफलता चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर यातायात जांच के दौरान मिली है। पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान चालक सीट के नीच मिले एक पॉलीथीन के लिफाफे में 62.51 ग्राम भुक्की बरामद की है। आरोपी की पहचान अरविंद्र सिंह निवासी जिला जालंधर-पंजाब के रूप में हुई है।

बाइक सवार से 17 ग्राम अफीम बरामद

वहीं दूसरे मामले में कोट कहलूर थाना पुलिस ने एक बाइक सवार से 17 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीती रात को थाना कोट कहलूर के अन्वेषण अधिकारी एएसआई भवानी शंकर ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गश्त के दौरान मजारी से थलु गांव जाने वाली कच्ची सड़क पर उक्त बाइक चालक को अफीम के साथ दबोचा है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गगन सैणी निवासी जिला रूपनगर-पंजाब बताया है। डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay