कार चालक को आई नींद की झपकी, कुचल डाले 2 राहगीर

punjabkesari.in Sunday, Jul 08, 2018 - 11:04 PM (IST)

नाहन: रविवार को औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मैनथापल के समीप नैशनल हाईवे पर शाम को एक कार ने 2 राहगीरों को कुचल दिया। इसके बाद उनको 108 एम्बुलैंस द्वारा मैडीकल कालेज नाहन में भर्ती करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक ने स्वीकार किया है कि उसे नींद की झपकी आ जाने के बाद यह हादसा हुआ है। एस.एच.ओ. पुलिस थाना कालाअंब संजय शर्मा ने बताया कि मैनथापल के समीप नाहन की ओर से आ रही एक कार ने सड़क के किनारे चल रहे 2 राहगीरों को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद राहगीर घायल हो गए। घायलों को मैडीकल कालेज नाहन में भर्ती करवाया गया है।
PunjabKesari

एस.एच.ओ. ने बताया कि हादसे के बाद चालक स्वयं उनके पास आया और उसने स्वीकार किया है कि हादसा उसे नींद की झपकी आने के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि चालक द्वारा किसी प्रकार का नशा नहीं किया गया था। पुलिस द्वारा इसकी जांच की गई है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News