संगड़ाह में अचानक आग लगने से राख हुई कार, लोगों में मची अफरा-तफरी(video)

Saturday, Jan 05, 2019 - 01:17 PM (IST)

सिरमौर(रोबिन) : सिरमौर के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में Housing Board Colony के समीप शुक्रवार देर देर शाम अचानक आग लगने से एक कार जलकर राख हो गई। बता दें कि स्थानीय लोगों ने कार जलती देख आनन-फानन में घरों से पानी लाकर आग बुझाने में कामयाबी हासिल की। मगर तब तक गाड़ी का अधिकतर भाग राख हो चुका था। उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर ब्रिगेड अथवा सरकारी स्तर पर आग बुझाने की व्यवस्था न होने के चलते लोग ऐसी परिस्थितियों में खुद ही आग बुझाने का जोखिम उठाते हैं।

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के नंबर की उक्त कार क्षेत्र में घूमने आए पर्यटकों की हो सकती है। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान इसमें कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। सवार संभावत किसी होटल में हों। घटनास्थल पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर तथा स्थानीय उपप्रधान अनिल भारद्वाज ने बताया कि आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। डीएसपी संगड़ाह अनिल धौलटा तथा एसडीएम राजेश धीमान ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

kirti