Sirmour: बारात लेकर जा रही कार गहरी खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 01:59 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सोलन जिले के कुठाड़ गांव से सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र की कथाड़ पंचायत के शेर बड़ोल गांव में आई एक बरात को वापस लेकर जा रही एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दो और लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। यह घटना सोलन जिले के अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुठाड़ गांव से लेकर सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र के शेर बड़ोल गांव लौट रही कार में हुई।

गुरुवार को सोलन जिले के कुठाड़ गांव से बरात शेर बड़ोल गांव आई थी। जब बरात वापस लौट रही थी, तो कार सड़क पर नियंत्रण खो बैठी और बढ़ेंजी गांव के पास गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के कारण चार लोग वाहन में सवार थे, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल हो गए। मृतक की पहचान योगेश (34) के रूप में हुई है, जो कुठाड़ गांव का निवासी था। योगेश की मौत इस हादसे के कारण हुई, और उसका शव दुर्घटनास्थल से निकाला गया।

इसके अलावा, ड्राइवर समीर कुमार (34) को गहरी चोटें आई हैं। समीर को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, समीर को कार में फंसी स्थिति से निकालने के बाद तुरंत अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना में अन्य दो लोग, पुष्पेंद्र और भगत राम, दोनों कुठाड़ गांव के निवासी, मामूली चोटों से बच गए हैं। हालांकि वे सुरक्षित हैं, लेकिन दुर्घटना के कारण मानसिक आघात से गुजर रहे हैं।

स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को राहत पहुंचाई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस थाना प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया कि उन्हें इस हादसे के बारे में तुरंत सूचना मिली और उनके नेतृत्व में पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा। घायलों को सुरक्षित तरीके से निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने इस दुर्घटना के मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि कार की गति ज्यादा थी, जिसके कारण ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वाहन खाई में गिर गया। हालांकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस की एक विस्तृत जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News