हिक्किम नाले के पास भू-स्खलन की चपेट में आई कार, बड़ा हादसा टला

Thursday, Apr 22, 2021 - 11:49 PM (IST)

भरमौर (उत्तम): भरमौर के लामू-क्वार्सी मार्ग पर एक आल्टो कार मलबे के नीचे दबने से क्षतिग्रस्त हो गई है। गनीमत रही कि वाहन में कोई भी व्यक्ति नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया है। जानकारी के अनुसार सिद्धपुर धर्मशाला से बुधवार को सुरेश कुमार अपनी कार (एचपी 39ई-1368) को हिक्किम नाले के समीप खड़ा कर अन्य सवारों के साथ क्वार्सी मंदिर में दर्शन के लिए गया था। अचानक क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण भू-स्खलन हो गया और मलबा उनकी कार पर गिर गया। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

जैसे ही वे मंदिर से दर्शन करके वापस गाड़ी के पास पहुंचे तो कार की हालत देखकर हैरान रह गए। वाहन के मालिक सुरेश कुमार ने बताया कि क्वार्सी जाते समय उन्होंने अपनी गाड़ी को सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया था। उन्हें मालूम नहीं था कि इस स्थान पर भी भू-स्खलन हो सकता था। फिलहाल वह अपनी टूटी कार को किसी अन्य वाहन के साथ बांध कर ले जाने की तैयारी करने में जुट गया है।

Content Writer

Vijay