ब्रेक न लगने से बस के नीचे घुसी एक्सयूवी कार, बाल-बाल बचे यात्री

Sunday, Jul 08, 2018 - 02:02 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): एन.एच.-305 औट-लुहरी सड़क पर गांव जलोड़ा के पास शाम पौने 5 बजे परिवहन निगम की बस को जलोड़ी जोत की तरफ से आ रही एक एक्सयूवी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एक्सयूवी वाहन का अगला हिस्सा बस के पीछे जा घुसा। इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम रामपुर डिपो की बस (नं. एच.पी. 06-4171) रामपुर-कुल्लू रूट पर आ रही थी अचानक गांव जलोड़ा के समीप किसी वाहन को पास देने के लिए जैसे ही बस रुकी थी। तो अचानक नीचे उतराई की ओर आ रही एक्सयूवी (नं. एच.पी. 31ए-3686) ने ब्रेक न लगने से बस को पीछे से टक्कर मार दी, वहीं निगम व कार चालकों में आपसी समझौता होने पर इस संदर्भ में कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।


एन.एच.-305 तकरीबन 6 बजे वाहनों के लिए सामान्य रूप से सुचारू कर दिया गया। घयागी से जलोड़ी जोत तक विभाग द्वारा कई जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं लेकिन ड्राइवर इनकी परवाह किए बिना गाड़ियों को उतराई की ओर दौड़ाते हैं जिससे गाड़ियां हादसों का शिकार हो जाती हैं। वहीं थाना प्रभारी सी.आर. चौधरी ने बताया कि बस के पीछे एक्सयूवी वाहन की ब्रेक न लगने के कारण टक्कर हुई थी। दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण इस बाबत कोई भी मामला दर्ज नहीं हुआ। 

Ekta