9 से 11 अप्रैल तक आयोजित होगी कार-बाईक व साईकल रैली

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2021 - 06:50 PM (IST)

चम्बा(ब्यूरो)चलो चम्बा अभियान के तहत जिला के अछूते पर्यटन स्थलों को शामिल करने की मुहिम के दौरान चम्बा में 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक तीन दिन कार रैली व बाईक रैली के अलावा साईकल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी एस.डी.एम. चम्बा शिवम प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन की तैयारियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा के लिए विभिन्न विभागों, रैली आयोजकों, संस्थाओं एवं होटल ऐसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन भी कर लिया गया है। रैली पुलिस लाइन बारगाह से आरंभ होगी तथा उसका मार्ग चम्बा से भरमौर तथा समापन वापस पुलिस लाइन बारगाह में होगा। उन्होंने बताया कि रैली का आयोजन चलो चम्बा अभियान का शुरूआती आयोजन होगा। एस.डी.एम. चम्बा ने कहा है कि इस आयोजन में चम्बा के विभिन्न वर्गों को शामिल करने के मकसद से एक सोसाईटी का गठन किया जाएगा।

इसमें जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को मार्गदर्शक सदस्य तथा अन्य वर्ग जैसे कि होटल ऐसोसिएशन, समाजसेवी संस्थाओं, टैक्सी यूनियन, ट्रक यूनियन, बस ऑप्ररेटर यूनियन, व्यापार मण्डल के अध्यक्षों को बतौर सदस्य नामित करके उन्हें उक्त रैली की विभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रैली के आयोजन को और भी आकर्षक बनाने के लिए पुलिस लाइन में चम्बयाली धाम का आयोजन, चम्बा के स्थानीय व्यजंनों के स्टाल लगाना, चम्बा की लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में तीनों श्रेणियों में से हर श्रेणी में लगभग 100 प्रतिभागी प्रति श्रेणी भाग लेने की संभावना है। इसके अतिरिक्त इस आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर भी बल दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक मात्रा में पर्यटकों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए आकर्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि रैली के सफल आयोजन के लिए वांछित सभी पहलुओं पर बैठक में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई है। आगे की रणनीति के लिए समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाऐगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News