तेज रफ्तार का कहर : डमटाल NH पर अनियंत्रित होकर पलटी कार, चम्बा निवासी मां-बेटा घायल

Thursday, Apr 30, 2020 - 07:06 PM (IST)

डमटाल (ब्यूरो): डमटाल राष्ट्रीय राजमार्ग रांची मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर पलटते हुए सड़क किनारे झाड़ियाें में जा गिरी। इस हादसे में मां-बेटा घायल हो गए जिन्हें पठानकोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डमटाल पुलिस थाना के सब इंस्पैक्टर रमेश बैंस ने बताया कि हरजीत सिंह व उसकी माता जोगिंदर कौर निवासी सुल्तानपुर चम्बा कार में अमृतसर से चम्बा जा रहे थे। पठानकोट में रास्ता भटक जाने के कारण वह पठानकोट से जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर बढ़ गए।

वहीं डमटाल पहुंचने पर उन्होंने किसी से रास्ता पूछ और वापस पठानकोट की तरफ जाने लगे तो डमटाल के रांची मोड़ पर चालक कार से अपना नियंत्रण खो बैठा और तीखा मोड़ होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटे खाते हुए सड़क किनारे झाड़ियाें में जा गिरी। जांच अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि कार की रफ्तार तेज होने से यह हादसा हुआ है। डमटाल पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vijay