ऊना-होशियारपुर मार्ग पर खाई में लुढ़की कार, बाल-बाल बचे 5 सवार

Friday, Oct 25, 2019 - 11:10 PM (IST)

हरोली: ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग पर वनखंडी के पहाड़ी क्षेत्र में कार खाई में लुढ़क गई, जिससे कार में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम होशियारपुर की ओर से आ रही कार वनखंडी के पहाड़ी क्षेत्र के मोड़ पर उतराई उतरते समय अचानक खाई की ओर लुढ़क गई। कार में उस समय 5 लोग सवार थे जोकि पीरनिगाह मंदिर में माथा टेकने आ रहे थे। घटना के बाद सभी कार सवार सुरक्षित सड़क तक खुद चलकर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। तब तक सभी लोग पीरनिगाह की ओर जा चुके थे। इस बारे में पुलिस के पास किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई।

वनखंडी में पहले भी हो चुकी हैं कई घटनाएं

गौरतलब है कि वनखंडी के पहाड़ी क्षेत्र में इससे पहले भी कई वाहन दुर्घटनाओं के शिकार होते रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र में सड़क पर खाई की ओर कई स्थानों पर कहीं किसी भी तरह की कोई रोक न होने के कारण इन सड़कों पर अंजान वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं। इस बारे में पंडोगा पुलिस प्रभारी ने बताया कि इस केस के संदर्भ में उनके पास किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

Vijay