कुल्लू में एक और हादसा : खाई में गिरते ही गाड़ी में लगी आग, एक घायल

Thursday, Jul 11, 2019 - 09:17 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू जिला में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीरवार को बंजार उपमंडल की फलाचन घाटी की तुंग पंचायत के गांव बठाहड़ के रांगचा नाले के समीप दोपहर बाद एक और कार खाई में गिर गई। खाई में गिरने के बाद कार में आग लग गई। इस घटना में एक युवक घायल हुआ है। यह कार करीब 100 फुट नीचे गिरने के बाद खेत में पलट गई और उसके बाद धू-धू कर जल उठी। गनीमत यह रही कि युवक कार के गिरते ही निकल गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार युवक का उपचार चल रहा है।

शादी समारोह में शरीक होने के बाद बंजार जा रहा था युवक

बताया जा रहा है कि युवक शादी समारोह में शरीक होने के लिए आया था व वापस बंजार की ओर आ रहा था। स्थानीय युवकों द्वारा घायल को घटना स्थल से निकाल कर अध्यापक अशोक के निजी वाहन में बंजार अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल घटना स्थल की ओर रवाना हो गया। इस हादसे में 32 वर्षीय बलविंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह गांव पनेल डाकघर लेलन तहसील रामपुर जिला शिमला को चोटें आई हैं, जिसका उपचार बंजार अस्पताल में करवाया गया। डी.एस.पी. हैडक्वार्टर आशीष शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

Vijay