चम्बा में एक ही दिन 2 हादसे, अनियंत्रित हाेकर खाई में जा गिरी 2 कारें

Tuesday, Jan 14, 2020 - 06:40 PM (IST)

चुवाड़ी/तुनुहट्टी (ब्यूरो): चम्बा जिला के अंतर्गत आते चुवाड़ी और बकलोह छावनी में 2 कारें गहरी खाई में गिर गईं, जिसमें सवार 6 लोग घायल हो गए। दोनों हादसे सोमवार देर रात हुए। पहले हादसे में चुवाड़ी-मलूंडा मार्ग पर एक मारुति ईको कार गियोला मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात देसराज पुत्र दुनी चंद निवासी गांव लनोह ग्राम पंचायत गाहर कार लेकर गियोला मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और घायल चालक को खाई से निकाल कर सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया। यहां से उसे सिविल अस्पताल नूरपुर रैफर कर दिया गया है। मामले की पुष्टि वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी चुवाड़ी श्याम ने की है। पुलिस मामला दर्ज कार दुर्घटना की जांच कर रही है।

30 फुट खाई में गिरी कार, चालक सहित 5 घायल

दूसरी घटना सोमवार देर रात बकलोह छावनी में घटी। यहां एक मारुति कार करीब 30 फुट नीचे खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक बकलोह निवासी संजय गरुंग व उसके परिवार के 4 सदस्यों को मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार संजय गुरुंग अपनी कार में सोमवार देर रात 10 बजे अपने रिश्तेदार के घर कालूगंज से अपने घर के जा रहा था। जब वह कार लेकर बकलोह नामक स्थान पर पहुंचा तो वहां धुंध ज्यादा होने की वजह से उसे मोड़ का पता नहीं चला और उसने मोड़ को पहले ही काट दिया, जिससे कार 30 फुट नीचे खाई में गिर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। कुछ लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल एमएच (सेना अस्पताल) ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

Vijay