कार चलाते हुए चालक को आ गई नींद, फिर क्या हो गया हादसा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 05:32 PM (IST)

बनखंडी(राजीव): हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि कार पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर के तहत राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर बनखंडी में धर्मशाला की तरफ जा रही थी। इस हादसे में फिलहाल जान माल का तो कोई नुकसान नहीं हुआ पर कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार कार चालक को नींद का झोंका आ जाने से ये हादसा हुआ।

कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में जाकर बिजली के पोल से टकराकर सीधा सड़क किनारे बनी पुली से जा टकराई। कार में तीन लोग सवार थे जिनमें से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी तथा अन्य 2 को मामूली चोटें आयीं हैं। घायल महिला को स्थानीय लोगों की सहायता से नजदीकी बनखंडी के एक निजी अस्पताल में प्रथमिक उपचार दिया गया। मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंच गई जिसमें प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल को सिविल अस्पताल देहरा ले जाया गया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News