पांवटा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले CCTV में कैद, 5 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Wednesday, Aug 29, 2018 - 12:25 PM (IST)

नाहन(सतीश): पांवटा साहिब में चोरी के वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। 24 अगस्त को एक पेइंग गेस्ट हाउस में चोरी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसी वारदात का अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 2 शातिर चोरी की वारदात को सफाई से अंजाम दे रहे है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के एक पेइंग गेस्ट हाउस में दो बदमाशों ने मिलकर बाइक, म्यूजिक सिस्टम व लैपटोप सहित दो लाख से अधिक का सामान पर हाथ साफ कर दिया।

इस दौरान चोरी की पूरी वारदात पेइंग गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस पूरी वारदात में चोरी कर रहे आरोपी बेखौफ होकर वारदात रहे है। उन्होंने सबसे पहले पेइंग गेस्ट हाउस में रह रहे किराएदारों के बाहर से दरवाजे बंद कर दिए। उसके बाद उन्होंने आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उधर इस मामले की शिकायत पांवटा पुलिस में दर्ज करवाई गई है। मगर अब तक कुछ पता नही चल पाया है। इस बारे में डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही चोरी करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

kirti