कोरोना काल में योद्धा की तरह डटे हैं कैप्टन पराशर: शांता कुमार

Saturday, May 29, 2021 - 12:16 PM (IST)

पालमपुर (ब्यूरो): समाजसेवी, नैशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य और वी.आर. मेरीटाइम सर्विसेस के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर द्वारा कोरोना काल में किए गए समाजसेवा के कार्यों को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी सराहा है। कुमार ने पराशर को कोरोना की विपदा की घड़ी में योद्धा की संज्ञा दी और कहा कि प्रदेश को ऐसे समाजसेवियों की और जरूरत है और ऐसे व्यक्तित्व सामने आएं तो प्रदेश की तस्वीर व तकदीर बदल सकती है। पराशर ने शुक्रवार को शांता के पालमपुर स्थित निवास स्थान पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उनकी पत्नी सोनिका पराशर भी साथ थीं। शांता कुमार ने कहा कि संजय पराशर ने कोरोना के संकट के बीच बेहतरीन कार्य किया है और जरूरतमंदों के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन का भी सहयोग किया। बेशक धन व संसाधन कई लोगों के पास होता है लेकिन सही समय पर अपने संसाधनों का उपयोग मानवता के लिए करना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है।

पराशर ने कोरोना की दूसरी लहर में दवाईयां व अन्य मेडिकल उपकरण स्वास्थ्य संस्थानों तक पहुंचाकर बड़ा काम किया है। शांता ने पराशर के रोजगार के विजन को भी सही ठहराते हुए कहा कि पढ़ाई और रोजगार के बारे में अब एक नजरिया रखना होगा। प्रदेश में मर्चेंट नेवी की नौकरियां दुगना करने के प्रयास के बारे शांता ने कहा कि इसके लिए स्कूल व कॉलजों में पढ़ाई व रोजगार को जोड़कर काम करना होगा। शांता ने कहा कि पराशर के रोजगार के फार्मूले को लेकर वह सीएम जयराम ठाकुर से भी बात करेंगे। वहीं वी.आर. मेरीटाइम की निदेशक सोनिका पराशर ने कहा कि सीफेर्रस की वैक्सीनेशन समय पर न होने से समुद्री जहाजों पर विदेशी नाविक जाने लगे हैं, जिससे की कई लोगों की नौकरियां चली गईं। केरल व तमिलनाडु की तर्ज पर प्रदेश सरकार को भी समय पर निर्णय लिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने शांता से इस मुद्दे पर विचार करने की मांग की। पराशर ने कुमार को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की तो शांता ने दंपति को अपनी आत्मकथा निज पथ का अविचल पंथी पुस्तक भेंट की।
 

Content Writer

prashant sharma