Brazil में फंसा ऊना का कैप्टन, PM Modi से लगाई वतन वापसी की गुहार

Sunday, May 03, 2020 - 07:33 PM (IST)

बंगाणा (विनोद शर्मा): वैश्विक कोरोना महामारी से भयभीत हर शख्स अपनी सुरक्षित घर वापसी के लिए सरकार से गुहार लगा रहा है। चाहे वह देश के किसी राज्य में फंसा है या फिर विदेश में। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बंगाणा उपमंडल से कडसाई गांव के मर्चैंट नेवी में कैप्टन अजय ठाकुर ने ब्राजील से एक वीडियो वायरल करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश में जल्द वापसी की गुहार लगाई है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से भी एक वीडियो भारत सरकार को भेजा है। उनका कहना है वह पिछले 5 हफ्ते से ब्राजील के एक होटल में रुके हैं तथा उनके अलावा लॉकडाऊन में कई भारतीय रुके हुए हैं।

उनके पिता सेवानिवृत्त शिक्षक बलदेव कुटलैहडिय़ा ने बताया कि ब्राजील से भारत वापस आने के लिए अजय और उनके अन्य मित्रों ने भारतीय दूतावास से भी संपर्क किया और वापसी को कई बार फार्म भरे लेकिन दूतावास की तरफ से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है। उनका कहना है कि अन्य कई देशों ने अपने नागरिकों को वापस बुला लिया है लेकिन हमें अपने देश में आने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। भारत सरकार उनको आने की अनुमति प्रदान करे। अजय व उनके साथी अपने खर्च पर भारत आने को तैयार हैं।

Vijay