सतलुज नदी में समाई कार, डेढ़ साल की मासूम की मौत, 2 लापता

Wednesday, Aug 23, 2017 - 11:06 PM (IST)

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर के स्पीलो के पास बुधवार को एक मारुति कार के सतलुज नदी में गिर जाने से एक डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक महिला व पुरुष अभी भी लापता हैं। मृतक बच्ची की पहचान प्रिंसी पुत्री छेरिंग नमज्ञल निवासी कानम के रूप में हुई है जबकि रामकृष्ण पुत्र छेरिंग पलजर व रोशनी पत्नी ओम प्रकाश अभी लापता हैं। हादसे में 3 लोग विद्यासागर पुत्र छेरिंग पलजर व विराट नेगी पुत्र ओम प्रकाश निवासी कानम तथा छेरिंग वांगचू (चालक) गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें स्पीलो में प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ रैफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। 

ऐसे हुआ हादसा
छेरिंग वांगचू अपनी मारुति कार (एच.पी.27ए-1386) को लेकर कानम से रिकांगपिओ की तरफ आ रहा था कि स्पीलो के पास वह कार से नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सड़क मार्ग से नीचे सतलुज नदी में जा गिरी। गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे। हादसे में डेढ़ वर्ष की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सी.एच.सी. स्पीलो लाया गया परन्तु वहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं प्रशासन की ओर से तहसीलदार पूह राजेश वर्मा, पटवारी यशपाल नेगी और क्षेत्रीय कानूनगो धन कुमार ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को 5-5 हजार और मृत बच्ची के परिजनों को 10 हजार की फौरी राहत राशि दी।