परवाणु में फिर चली गोली, विरोध में बावा गुट ने किया चक्का जाम(Video)

Tuesday, Feb 12, 2019 - 10:53 AM (IST)

सोलन (नरेश) :परवाणु क्षेत्र में कानून व्यवस्था चरमराने लगी है। सोमवार को यहां पर यूनियन विवाद में दो बार गोलियां चलीं। अहम बात यह है कि दूसरी घटना पुलिस के सामने घटी जिसके बाद पुलिस को मौके पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इसके साथ ही परवाणु में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। वहीं पुलिस अधिकारी भी फिलहाल इस मामले में कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं। तनाव को देखते हुए सोलन से अतिरिक्त पुलिस बल परवाणु भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को विवाद करीब 3 बजे उस समय शुरू हुआ जब कुछ लोगों ने रेहड़ी मार्कीट सैक्टर 1 में बावा गुट के कर्मचारी को धमकाते हुए पिस्टल दिखाकर फायरिंग कर डाली। हालांकि गोली जमीन पर लगी जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

दूसरी ओर घटना की सूचना मिलने के बाद इसके विरोध में बावा गुट के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए और उन्होंने यूनियन के कार्यालय में तोडफ़ोड़ करने के बाद कसौली चौक पहुंच कर ट्रक को सड़क में लगाकर जाम लगा दिया और घटना का विरोध शुरू किया। इस दौरान इंटक अध्यक्ष हरदीप सिंह बावा भी मौके पर पहुंचे और उनके समर्थकों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पुलिस मामला संभालने के प्रयास में जुटे ही थी कि करीब 6 बजे दूसरे गुट के लोग भारी संख्या में मौके पर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में धरना दे रहे बावा समर्थकों पर फायरिंग करते हुए डंडो, तलवारों से हमलाकर कर दिया। यह घटना पुलिस के सामने ही घटित हुई। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में करीब आधा दर्जन लोगों को चोटें आने की सूचना है।

kirti