टिप्पर चालक की लापरवाही पड़ी भारी, सैल्फी ले रहे पर्यटक दंपति पर चढ़ा कैंटर

punjabkesari.in Sunday, Jul 11, 2021 - 06:10 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक पर्यटक दंपति को सैल्फी लेना महंगा पड़ गया। सैल्फी ले रहे इस दंपति को टिप्पर चालक की लापरवाही ने अस्पताल पहुंचा दिया। वाकया स्वारघाट के निकट पंजपीरी का है, जहां मनाली घूमने निकले पंजाब के लुधियाना शहर के पर्यटक सड़क किनारे उतरकर पहाड़ों की हसीन वादियों को अपने फ ोन में कैद कर रहे थे। इतने में सड़क पर चल रहे एक कैंटर को पीछे से एक टिप्पर ने टक्कर मार दी, जिससे कैंटर सैल्फी ले रहे पर्यटकों पर चढ़ गया। हादसे में दंपति घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है।

हादसे में सड़क किनारे बना पंजपीरी व हनुमान का मंदिर भी बाल-बाल बच गया। घायलों की पहचान विजेंद्र सिंह (32) व उसकी पत्नी नविता (30) निवासी लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। डीएसपी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि टिप्पर चालक के विरुद्ध थाना स्वारघाट में लापरवाही से वाहन चलाने के तहत आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News