विश्वविद्यालय में अनुबंध और ठेके पर भर्ती सहन नहीं : राकेश सिंघा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 03:58 PM (IST)

धर्मशाला : मंडी में पटेल विश्वविद्यालय बनाने को लेकर सदन में लाए गए विधेयक पर चर्चा के दौरान विधायक राकेश सिंघा ने सरकार पर सवाल उठाए हैं और कहा कि सरकार राजनीतिक मकसद से विश्वविद्यालय बनाने जा रहा है। नियमों को ताक पर रख सरकार पहले ही एचपीयू में भर्तियां कर रही है। सरकार विश्वविद्यालय बनाए लेकिन उसमें नियमों के अनुसार नियमित आधार पर टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति करें तभी बेहतर शिक्षा बच्चों को मिलेगी। कॉन्ट्रैक्ट और ठेके पर भर्तियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार जल्दबाजी में सदन में सभी विधेयक लेकर आ रही है। प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय की हकीकत किसी से छुपी नहीं है। फर्जी डिग्रियां बेची गई है जिसके कारण प्रदेश की पहले ही बदनामी हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News