हिमाचल में लीगल हो सकती है भांग की खेती, सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन में उठाई मांग

punjabkesari.in Friday, Mar 05, 2021 - 08:19 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल में भांग की खेती को सरकार लीगल करने पर विचार कर रही है। शुक्रवार को यह मामला हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में सत्ता पक्ष के सदस्य रमेश धवाला की तरफ से संकल्प में चर्चा के लिए लाया गया। सदस्यों ने उत्तराखंड की तर्ज पर सदन में नशा रहित भांग की खेती को लीगल करने की मांग उठाई गई ताकि प्रदेश कि आर्थिकी को मदद मिल सके।

भाजपा बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि भांग की खेती उनकी पुश्तैनी खेती है, जिसमें नशे की मात्रा बहुत कम होती है। भांग से दवाई के साथ-साथ रेशे व बीज भी काम आते हैं। यदि भांग की खेती लीगल होती है तो इससे बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसलिए उत्तराखंड की तर्ज पर हिमाचल में भी भांग खेती को लीगल किया जाए।

उधर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भांग की खेती को लीगल करने के लिए जरूरी मापदंडों का अध्ययन करना जरूरी है। भांग दवाइयों को बनाने के लिए भी उपयोग में लाई जाती है। उन्होंने बताया कि सदस्यों की तरफ से सुझाव आ रहे हैं। इसलिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर भांग की खेती को लीगल किए जाने पर विचार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News