थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही काउंसलिंग में भाग ले पाऐंगे अभ्यार्थी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 11:06 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कांगड़ा स्थित धर्मशाला के कार्यालय में 28 सितम्बर से शुरु होने वाली काऊंसलिंग में लगभग 400 अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के मुताबिक काऊंसलिंग के लिए तैयारियां की जा रही हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के मुताबिक लगभग 400 कॉल लैटर भेजने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। हालांकि विभाग की मानें तो जितने कॉल लैटर भेजे जाते हैं, उससे कम संख्या में ही अभ्यार्थी काऊंसलिंग में भाग लेते हैं। शिक्षा विभाग के मुताबिक कोविड-19 के चलते विभिन्न सुरक्षा उपायों को भी अपनाया जाएगा। काऊंसलिंग में थर्मल स्क्रीनिंग व सैनीटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षा विभाग के मुताबिक काऊंसलिंग के लिए अभी स्थान का चयन किया जाएगा। विभाग के मुताबिक ऐसे स्थान का चयन किया जाएगा जहां पर अधिक संख्या में अभ्यार्थी भाग ले पाएं तथा सोशल डिस्टेंनिसंग के नियमों का भी पालन हो। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही अभ्यार्थी काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। उधर उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा मोहिंद्र ने बताया कि 28 सितम्बर से काऊंसलिंग प्रारंभ हो रही है। थर्मल स्क्रीनिंग व सैनीटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। कोविड-19 के चलते विभिन्न सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा। जिन प्रार्थियों को कौंसलिंग पत्र भेजे जा रहे हैं यदि उन्हें किसी कारण वश प्राप्त नहीं होते हैं तो वह अपना नाम व वायोडाटा कार्यालय की वैबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News