Hamirpur: सेना भर्ती के ग्राऊंड टैस्ट में अभ्यर्थियों के होंगे डोप टैस्ट, प्रदर्शनवर्धक ड्रग्स मिला तो होगी कड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 02:59 PM (IST)
हमीरपुर (ब्यूरो): 17 से 24 जनवरी तक अणु के मैदान में होने वाले हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों के युवाओं के फिजिकल टैस्ट के दौरान किसी भी तरह के प्रदर्शनवर्धक ड्रग्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। यह जानकारी थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और उनकी टीम के साथ विशेष बैठक की गई है।
कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि शारीरिक क्षमता एवं प्रदर्शन बढ़ाने वाली लगभग 20 चिह्नित दवाइयों के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों के डोप टैस्ट किए जाएंगे और दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने तीनों जिलों (हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर) में कैमिस्टों एवं दवा विक्रेताओं को भी इस बारे में अलर्ट किया है।
कर्नल बीएस भंडारी ने अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे भर्ती के संबंध में किसी भी तरह के प्रलोभन या प्रभाव में न आएं। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here