मैट्रिक के अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा के साथ देनी होगी यह परीक्षा

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 08:02 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत पंजीकृत एवं अध्ययनरत्त मैट्रिक के अभ्यार्थियों की लिखित (वार्षिक) परीक्षा 15 सितम्बर से 22 सितम्बर तक तथा जमा-2 के अभ्यार्थियों की परीक्षा 15 सितम्बर से 26 सितम्बर तक बोर्ड द्वारा स्थापित परीक्षा केंद्रों में संचालित करवाई जा रही है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि ऐसे पूर्व परीक्षार्थी जो प्रैक्टीकल विषय की लिखित परीक्षा के साथ प्रैक्टीकल विषय की लिखित परीक्षा के साथ ही प्रैक्टीकल परीक्षा में भी अनुतीर्ण हैं व ऐसे परीक्षार्थी जो पहली बार मैट्रिक व जमा-2 कोर्सों में राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत पंजीकृत हुए हैं व सितम्बर 2020 में प्रैक्टीकल विषय की लिखित परीक्षा में बैठ रहे हैं, को लिखित परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षा देना अनिवार्य है। राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत सितम्बर 2020 के लिए मैट्रिक व जमा-2 कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा की दिनांक सूची व आवश्यक दिशा-निर्देश बोर्ड की वैबसाइट व राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत अध्ययन केंद्रों के यूजर पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य मुक्त विद्यालय के परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में जानकारी के लिए अपने अध्ययन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News