COVID से जंग में हिमाचल को वैंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करेगा CANADA

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 10:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डी फोर्ड ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से बात की। इस दौरान प्रीमियर ने आश्वासन दिया कि ओंटारियो प्रांत हिमाचल को कोरोना महामारी से लडऩे के लिए वैंटीलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करेगा। कनाडा के ओंटारियो प्रांत के आर्थिक मामले मंत्री विक फेडेली ने भी इस अवसर पर संवाद किया।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रति सद्भावना के लिए प्रीमियर का आभार व्यक्त किया और कहा कि कनाडा में बहुत से भारतीय रहते हैं। इसी कारण दोनों ही देश अनोखे रणनीतिक संबंध सांझा करते हैं। मुख्य सचिव अनिल खाची ने प्रदेश में कोरोना से स्थिति में सुधार होने पर कनाडा के व्यवसायियों को हिमाचल आने के लिए आमंत्रित किया। राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक आबिद हुसैन सादिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News