Bilaspur: 100 पदों के लिए 22 को कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 11:41 AM (IST)

बिलासपुर, (विशाल): जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने बताया कि 22 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय में एस.आई.एस. सिक्योरिटी बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्डस के 100 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू लिए जाएंगे। इंटरव्यू सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है।
उन्होंने बताया कि 19 से 40 आयु वर्ग के केवल पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 22 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय में पहुंच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवार का इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए एस.आई.एस. सिक्योरिटी के अधिकारी से दूरभाष नंबर 98168-13693 पर संपर्क करें।