रोजगार का मौका: ITI Garnota में 22 जनवरी व ITI Mandi में कैंपस इंटरव्यू 23 जनवरी से

Wednesday, Jan 17, 2024 - 05:44 PM (IST)

सिहुंता/मंडी (सुभाष/रजनीश): हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है। प्रदेश के चम्बा जिला में आईटीआई गरनोटा व मंडी जिला में आईआईटी मंडी में कैंपस इंटरव्यू होने जा रहे हैं। संस्थानों के प्रधानाचार्यों ने कैंपस इंटरव्यू को लेकर जानकारी दी है।

आईटीआई गरनोटा
चम्बा जिला के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा के प्रांगण में 22 जनवरी सुबह 11 बजे सुजुकी मोटर गुजरात से निजी उद्योग द्वारा रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस रोजगार मेले में 100 युवाओं को रोजगार मिलेगा। ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट ऑफिसर अभिषेक बगवान ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है और जिन युवकों ने इलैक्ट्रीशियन, फिटर, वैल्डर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, पेंटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, ऑटोमोबाइल, टर्नर और प्लास्टिक प्रोसैसर ऑप्रेटर ट्रेड में आईटीआई कोर्स वर्ष 2017 से 2023 में पास किया हो और आईटीआई कोर्स में 50 प्रतिशत से अधिक अंक होना अनिवार्य है। चयनित युवाओं को निजी उद्योग द्वारा 21500 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा और 7 महीने के लिए इन युवकों को अप्रैंटिस के तौर पर रखा जाएगा और चयनित युवकों को ट्रेनिंग के दौरान सबसिडी आधार पर भोजन, मेडिकल इंश्योरैंस, जूते और यूनिफॉर्म कंपनी द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रधानाचार्य इंजीनियर मनीष कुमार राणा ने बताया है कि इच्छुक युवा संबंधित दस्तावेजों मैट्रिक मार्क्सशीट, आईटीआई मार्क्सशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित हों।

आईटीआई मंडी
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा 23 और 24 जनवरी को आईटीआई पास युवक अभ्यर्थियों के लिए कैंपस इंटरव्यू होंगे। आईटीआई प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि 23 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी और 24 जनवरी को इंटरव्यू होगा जिसमें फिटर, डीजल मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर जनरल, वैल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, तकनीशियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग, मैकेनिक ऑटो बॉडी रिपेयर, शीट मैटल वर्कर व टूल एंड डाई मेकर ट्रेड में पास अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष 9 महीना होनी चाहिए। ये इंटरव्यू मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के हरियाणा गुड़गांव मानेसर प्लांट के लिए होंगे। अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में भाग लेने से पहले https://www.marutisuzuki.com/corporate/careers लिंक पर पंजीकरण करना होगा। सभी दस्तावेज वैरिफिकेशन के बाद योग्य अभ्यर्थियों को मेल या फोन कॉल के द्वारा लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay