ITI धर्मशाला में इस दिन होगा कैंपस साक्षात्कार, ये उम्मीदवार ले सकते हैं भाग

Tuesday, Jul 12, 2022 - 06:17 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला में 15 जुलाई को एक निजी कंपनी द्वारा कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। इस साक्षात्कार में किसी भी राज्य के आईटीआई प्रशिक्षित युवक, जिन्होंने व्यवसाय फिटर, इलैक्ट्रीशियन व वैल्डर में प्रशिक्षण में पूरा कर लिया है या अंतिम वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, वे इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। संस्थान धर्मशाला के प्रधानाचार्य ने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा प्रथम वर्ष (अप्रैंटिस) 12000 रुपए वेतन अदायगी बिना किसी कटौती के और रहने की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी, साथ ही दोपहर का भोजन कंपनी की कैंटीन में 15 रुपए में उपलब्ध होगा। एक वर्ष के उपरांत 14000 रुपए प्रति माह वेतन अदायगी की जाएगी। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने साथ 10वीं व आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व 3 फोटोग्राफ तथा अन्य सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपियां लेकर आएं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay