ये 3 कंपनियां दे रहीं राेजगार, बद्दी में 183 पदों के लिए 12 मई को होंगे कैंपस इंटरव्यू

Wednesday, May 10, 2023 - 05:07 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): अपसा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड के 100 पद, जय अय लोएस प्राइवेट लिमिटेड में 53 तथा सकाए मर्चैंट इंटरनैशनल शिमला में मैनेजमैंट ट्रेनी के 30 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 12 मई को रोजगार कार्यालय बद्दी में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी संदीप ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, बीएससी, आईटीआई फिटर, टर्नर, इलैक्ट्रीशियन, वैल्डर व मैकेनिकल निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की आयु 25 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों व दस्तावेजों सहित रोजगार कार्यालय बद्दी में 12 मई को कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

 

Content Writer

Vijay