पहले चरण के पंचायती चुनावों के लिए प्रचार थमा

Saturday, Jan 16, 2021 - 12:03 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश) : जिला कांगड़ा में पहले चरण में 17 जनवरी को होने वाले 276 पंचायतों में चुनाव को लेकर शुक्रवार शाम 5 बजे प्रचार थम गया है। अब इन पंचायतों में उम्मीदवार डोर-टू-डोर ही वोट मांग पाएंगे। 276 पंचायतों में रविवार, 17 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा और शाम 4 से 5 बजे तक कोरोना संक्रमितों से मतदान करवाया जाएगा। पहले चरण के मतदान के लिए सभी 1708 पोलिंग टीमें मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं। 276 पंचायतों के लिए साढ़े 3 लाख के करीब मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। वहीं जिन जिला परिषद, बी.डी.सी., प्रधान व उपप्रधान पदों के लिए 10 या 10 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे उनके लिए मंगवाई गए बैलेट पेपर भी संबंधित पंचायतों को भेज दिए गए हैं। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी कांगड़ा राकेश प्रजापति के मुताबिक पहले चरण का मतदान रविवार को होगा और सभी 276 पंचायतों में जहां 17 जनवरी को चुनाव होना है उनमें शाम 5 बजे प्रचार थम गया है।
 

prashant sharma