मुसलमानों व ईसाईयों के खिलाफ प्रदेश छोड़ो आंदोलन चलाएगी विहिप : डॉ. सुरिन्द्र जैन

Friday, Jul 19, 2019 - 04:47 PM (IST)

बैजनाथ (कमल गुप्ता): बजरंग दल के 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉक्टर सुरिन्द्र जैन ने देश में चल रहे धर्मान्तर का कड़ा विरोध जताते हुए कहा किविश्व हिन्दू परिषद ईसाईयों व मुसलमानों के खिलाफ प्रदेश छोड़ो आंदोलन चलाने में नहीं हिचकिचएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वे इस पर हस्ततक्षेप करें तथा ऐसे मिशन पर नजर रखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुसलमानों व ईसाइयों की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। आए दिन अवैध रूप से मस्जिदों का निर्माण बढ़ रहा है। उन्होंने धर्मांतरण को लेकर सरकार को कड़े नियम बनाने को कहा। वहीं उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 व 35ए पर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जल्द इसे हटाने का निर्णय लेगी।

शिविर में 16 संगठनात्मक जिलों से 112 सदस्य ले रहे भाग

उन्होंने देश में मुसलमानों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार पर कड़ी आपत्ति जताई। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में चल रहे  बजरंग दल के 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 16 संगठनात्मक जिलों से लगभग 112 सदस्यों ने भाग ले रहे हैं। इस शिविर में विशेष ट्रेनर्स द्वारा आध्यात्मिक,शारीरिक व मानसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Vijay