अज्ञात वाहन की टक्कर से बछड़ा घायल, युवाओं ने किया उपचार

Tuesday, Sep 22, 2020 - 06:59 PM (IST)

बनखंडी (राजीव): बनखंडी में बेसहारा घूमने वाले बेसहारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लेकिन इस ओर प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यही कारण है कि आए दिन सड़कों पर वाहनों की टक्कर से बेसहारा पशु घायल हो रहे हैं। बनखंडी में देर रात सड़क किनारे अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय का बछड़ा घायल हो गया जो कि उठने या चलने-फिरने में पूरी तरह से असमर्थ था। ऐसी स्थिति में बनखंडी के युवाओं ने इस बछड़े को सड़क से उठाकर सुरक्षित जगह पर रख कर उसका उपचार किया तथा उसके साथ ही उसके खाने के लिए चारे का भी प्रबंध कर रहे हैं। ऐसा एक बार नहीं हुआ कि बनखंडी के ये युवा गौवंश की सेवा के लिए आगे आएं हों, बल्कि इन युवाओं द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल कई बेसहारा पशुओं का उपचार करके जान बचाई गई है। 

Jinesh Kumar