गोबिंदसागर झील में करतब दिखा रहे कैडेट्स, अमृतसर यूनिट का चल रहा प्रशिक्षण शिविर

Monday, Sep 23, 2019 - 11:17 AM (IST)

बंगाणा (शर्मा) : इन दिनों जहां गोबिंदसागर झील पानी से लबालब भरी हुई है, वहीं झील में पंजाब से नेवल यूनिट के आए कैडेट्स वोट सेलिंग एक्सपीडिशन करके अपने करतब दिखा रहे हैं। रायपुर मैदान में 2 पंजाब नेवल यूनिट एन.सी.सी. अमृतसर यूनिट के कैडेट्स का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अभ्यास चल रहा है। कैम्प में नेवल यूनिट के 92 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिनमें 41 लड़के व 41 लड़कियां शामिल हैं। नेवल यूनिट का प्रशिक्षण शिविर कैम्प कमांडर बल राजेश सिंह की देखरेख में चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान झील में 27 फुट लम्बी डी.के. व्हेलर द्वारा कैडेट्स सेलिंग एक्सपीडिशन अभ्यास कर रहे हैं। रविवार को कैडेट्स ने अपने अभ्यास के दौरान रायपुर से लेकर लठियाणी, नलवाड़ी तक सेलिंग एक्सपीडिशन अभ्यास किया। नेवल यूनिट के प्रशिक्षण शिविर के दौरान कैडेट्स को प्रशिक्षकों में कमांडर मनदीप सिंह, पैटी ऑफिसर भोला यादव, रौबिन कुमार, प्रदीप कुमार, के.पी. सिंह, निसार अहमद व वंदना शामिल हैं।

अकादमी नहीं बनने से हो रही दिक्कत

विभिन्न राज्यों से नेवल यूनिट द्वारा एन.सी.सी. कैडेट्स को गोबिंदसागर झील में प्रति वर्ष प्रशिक्षण अभ्यास करवाने लाया जाता है लेकिन इतने वर्षों बाद भी झील में तट पर कोई अकादमी स्थापित न होने से यूनिटों को प्रशिक्षण अभ्यास करवाने में दिक्कत होती है। हालांकि कैम्प के दौरान नेवल यूनिटों के उच्च स्तर के अधिकारी यहां आकर नेवल अकादमी बनाए जाने की बातें करते हैं लेकिन धरातल स्तर पर अभी तक कुछ नहीं हो पाया है।

Edited By

Simpy Khanna