जब कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पिपलू मेले में नाच-नाच कर बजाया टमक (Video)

Wednesday, Jun 12, 2019 - 04:31 PM (IST)

बंगाणा (शर्मा): बुधवार को कुटलैहड़ हलके में जिला स्तरीय पिपलू मेला का आगाज हुआ। मेले में बतौर मुख्यतिथि पधारे कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने नरसिंह मंदिर मे विधिवत पूजा-अर्चना व मंदिर की परिक्रमा करने के साथ झंडा रस्म अदा की। इसके बाद मंत्री ने टमक बजाकर मेले का पारम्परिक रूप से आगाज किया। पिपलू मेले में कैबिनेट मंत्री ने पारम्परिक वाद्य यंत्र टमक बजाने का खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान मंदिर परिसर में लोग भी उनके साथ खूब थिरके। बता दें कि मंत्री वीरेंद्र कंवर हर वर्ष पिपलू मेले मेंटमक बजाने की परम्परा को नहीं भूलते हैं। उनके साथ हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अगिनहोत्री, एस.डी.एम. संजीव कुमार सहित अन्य भी उपस्थित रहे।

मंदिर परिसर से मेला स्थल तक निकाली शोभायात्रा

इस अवसर पर उन्होंने नरसिंह मंदिर मे हवन यज्ञ के उपरांत माथा टेका। इससे पहले पिपलू मे पहुंचने पर ग्रामीण विकास पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का स्थानीय पंचायत तथा अधिकारियों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। उसके बाद उनकी अगुवाई मे मंदिर परिसर से मेला स्थल तक शोभायात्रा निकाली गई।

Vijay