पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मां नयना के दरबार में नवाया शीश

Sunday, Mar 27, 2022 - 07:54 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): पंजाब के युवा कैबिनेट मंत्री कानून जेल माइनिंग हरजोत सिंह बैंस ने माता श्री नयनादेवी के दर्शन किए और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां भी डालीं। माता श्री नयनादेवी की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के विकास के लिए आम आदमी पार्टी ने कई बड़े ऐलान किए हैं उन्हें अमलीजामा पहनाया जा रहा है। जल्द हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी पूरी तरह से संगठित और कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि माता रानी का आशीर्वाद लेने के लिए वह चुनावों के समय आए थे और आज विजय प्राप्ति और मंत्री बनने के उपलक्ष्य पर माता जी का आशीर्वाद लिया है ताकि माता रानी की कृपा हमेशा उन पर बनी रहे और वह लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतर सकें। इस मौके पर मंदिर न्यास के द्वारा उन्हें चुनरी और प्रसाद भेंट करके सम्मानित किया गया।

रविवार को उमड़ा आस्था का सैलाब

रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु माताजी के दर्शनों के लिए पहुंचे। माता जी के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ सुबह 4 बजे ही खोल दिए गए थे। श्रद्धालु सुबह 4 बजे से ही लंबी-लंबी कतारों में लगकर माताजी के दर्शन करते रहे। रविवार को छुट्टी होने के कारण देश के कोने-कोने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचे। भारी भीड़ के चलते मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने भी मंदिर का निरीक्षण किया तथा कर्मचारियों व सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंदिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता के दर्शनों के लिए भेजा और श्रद्धालुओं लिए पीने के पानी की साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की गई।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay