कैबिनेट बैठक : 3 फरवरी से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, फाइव डे वीक भी समाप्त

punjabkesari.in Monday, Jan 31, 2022 - 02:08 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैइक आज हो रही है। सीमय जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर बैठक में निर्णय लिया जाना है। जयराम कैबिनेट बैठक में कोरोना पर समीक्षा किए जाने केबाद 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 3 फरवरी से खोलने का निर्णय लिया गया है। मार्च व अप्रैल माह में वार्षिक परीक्षाएं होने वाली है ऐसे में सरकार ने स्कूलों को खोलनकर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए समय दिया है। इसके साथ ही मंत्रीमंडल ने शासकीय कार्यालयों का फाइव-डे वीक भी समाप्त कर दिया है अब सभी खत्म कर दिया है और सभी शासकीय कार्यालयों में उपस्थिति शत-प्रतिशत होगी। वहीं प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो सकता है। सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लोगों की तय संख्या में भी राहत दी गई है। प्रदेश में आउटडोर में किसी भी प्रकार के आयोजन में 500 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि इनडोर में ढाई सौ लोग शामिल हो सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News