कैबिनेट ने नर्सों के लिए बड़ी घोषणा पर लगाई मुहर, पढ़ें अहम फैसले

Saturday, Feb 25, 2017 - 03:32 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में शिमला सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। 


ये हैं अहम फैसले
1. बैठक में हिमाचल प्रदेश कोर्ट फीस (संशोधन) अध्यादेश, 2017 की जगह हिमाचल प्रदेश कोर्ट फीस (संशोधन) विधेयक, 2017 को मंजूरी प्रदान की, जिसे विधानसभा के आगामी सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा।
2. बैठक में वर्ष 2016-17 के लिए अनुपूरक अनुमान को भी स्वीकृति प्रदान की।
3. बजट सत्र के लिए राज्यपाल के संबोधन के प्रारूप को मंजूरी प्रदान की गई। 
4. रोगी कल्याण समिति के तहत आयुर्वेद विभाग में अनुबंध के आधार पर काम कर रही नर्सों को नियमित करने को भी हरी झंडी दे दी गई। 
4. राजीव गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में 'आर्किटेक्चर' का कोर्स शुरू करने को भी मंजूरी मिल गई है।
5. पपरोला आयुर्वेदिक कॉलेज में अनुबंध के आधार पर लेक्चरर के दो पद भरने की स्वीकृति दे दी गई है।
6. जोगिन्द्रनगर आयुर्वेदिक औषधि विज्ञान महाविद्यालय में नियमित आधार पर प्राचार्य का एक पद भरने को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
7. आयुर्वेद निदेशालय में अनुबंध आधार पर कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के आठ पद भरने तथा लिपिकों के दो पदों को कनिष्ठ कार्यालय सहायक में परिवर्तित करने का निर्णय लिया।
8. सरकार द्वारा सत्र 2017-18 से ऊना जिले के विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी के राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कटोहर खुर्द के अधिग्रहण को अपनी स्वीकृति दे दी है।