सुक्खू के खिलाफ दो बार चुनाव लड़ने वाले कारोबारी को 5.5 करोड़ की माफी, मचा बवाल

Sunday, Aug 27, 2017 - 10:15 AM (IST)

शिमला। प्रदेश की सियासी हवाओं में एक सोना कारोबारी का टैक्स माफ करने का मामला गर्माया है। दरअसल कैबिनेट की बैठक में नादौन के एक सोना कारोबारी का 5.5 करोड़ रुपए टैक्स माफ करने पर सवाल खड़े हो गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि ये सोना कारोबारी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू के खिलाफ दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। ऐसे में सरकार की इस टैक्स माफी के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस कारोबारी की सियासी पहुंच है जिसके चलते ही ये टैक्स माफ करवाया गया है। कारोबार पर साल 2013 से कच्चे माल की गुड्स एंट्री टैक्स के करीब 5.5 करोड़ रुपए बकाया था, जिसे सरकार ने माफ कर दिया है। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने इस मामले से किनारा कर लिया है और कहा है कि जब कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया तो वो बैठक में मौजूद नहीं थे।