जल्द होगा हिमाचल मंत्रिमंडल का विस्तार, काउंटडाउन शुरू, दिल्ली चुनाव परिणाम का है इंतजार- CM

Saturday, Feb 08, 2020 - 12:02 PM (IST)

शिमला: जयराम मंत्रिमंडल का विस्तार दिल्ली चुनाव के बाद होगा। इसके लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। दिल्ली में चुनाव प्रचार करने के बाद शिमला लौटे सीएम जयराम ने इस बात की पुष्टी की है। सीएम ने बताया कि इस बारे में केंद्रीय नेतृत्व से भी उनकी बात हुई है। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली चुनाव में व्यस्तता की बात केंद्रीय नेतृत्व ने कही थी और अब दिल्ली चुनाव परिणाम का इंतजार किया जाएगा, लेकिन तय है कि बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आगली 26 फरवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

वहीं दुनिया में फैली कोरोना वायरास  जैसी महामारी पर सीएम जयराम ने कहा कि फिलहाल हिमाचल में इसका एक भी मामला रिकॉर्ड नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग चीन गए थे उनके हिमाचल लौटने के बाद उन पर खास नजर रखी जा रही है, जो औपचारिकताएं रहती हैं उसके तहत एग्जामिन किया जा रहा है। सीएम ने कहा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोरोना वायरस पर बैठक भी हुई है।

Prashar