कैबिनेट के फैसले से CPS नीरज भारती नाराज, Facebook पर जाहिर किया दर्द

Wednesday, Sep 20, 2017 - 03:38 PM (IST)

शिमला: हिमाचल में विधायकों को सस्ती जमीन देने के फैसले पर जहां नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल और विधायक डॉ राजीव बिंदल ने सवाल उठाए हैं, वहीं अब वीरभद्र सरकार में सीपीएस नीरज भारती भी सहमत नहीं हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर सरकार के इस फैसले पर दर्द लिखा है। सीपीएस भारती ने कैबिनेट के फैसले का विरोध करते हुए विधायकों को सस्ती जमीन देने के फैसले का विरोध किया। 


नीरज भारती ने ये लिखा फेसबुक पर
अपनी फेसबुक वॉल पर नीरज भारती ने लिखा कि मैं अपने साथी विधायकों से माफी मांलता हूं लेकिन मैं सरकार के इस फैसले से सहमत नहीं हूं। विधायकों को सस्ती जमीन देना ठीक नहीं है। प्रदेश में कई भूमिहीन गरीब मौजूद हैं। जिन्हें एक कमरा तक बनाने की जमीन नहीं है, वहां विधायकों को सस्ती जमीन देना किसी भी मायने में सही नहीं है। भारती ने कहा कि पौंगबांध विस्थापित अभी भी बेघर और भूमिहीन हैं। बेशक प्रदेश सरकार ने भूमिहीन लोगों को सरकार के द्वारा भूमि प्रदान करने की योजना चलाई है पर आज भी प्रदेश में बहुत से परिवार ऐसे हैं जिन्हें अभी तक भूमि का आवंटन नहीं हो सका है और तो और मेरे विधानसभा क्षेत्र में तो अभी भी कई पौंग बांध विस्थापित ऐसे परिवार हैं जो इनके बनने के बाद से बेघर हो गए थे। अभी तक वह कई सालों के बाद भी ढंग से रहने लायक नहीं बन पाए हैं और वह बंजारों वाली जिंदगी जीने को मजबूर हैं।