बाईपास थ्रू ब्रिज बनकर तैयार, अब तैयार करना होगा नया ट्रैफिक प्लान

Sunday, Jan 13, 2019 - 10:56 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): 10 वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात भले ही बाईपास थू्र ब्रिज अब तैयार हो गया है परंतु इस बाईपास के चालू होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को भी नया रंग देना होगा। वर्तमान में वन-वे ट्रैफिक प्रणाली लागू की गई है परंतु वाहनों की संख्या के आगे अब यह प्रणाली भी चरमराती दिख रही है, ऐसे में इस बाईपास के चालू होने से बाजार के एक भाग में तो यातायात का बोझ कम होगा परंतु यदि यातायात को पुलिस थाना के नीचे के बाजार में व्यवस्थित करने के लिए कोई ठोस प्रणाली नहीं बनाई गई तो उक्त बाजार में यातायात को संभालना टेढ़ी खीर हो जाएगा।

पुलिस स्टेशन से नए बस अड्डे तक सड़क मार्ग तंग

पुलिस स्टेशन से लेकर नया बस अड्डा परिसर तक का सड़क मार्ग पहले ही अत्यंत तंग है, ऐसे में दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही को सुनिश्चित बनाना पुलिस के लिए आसान नहीं होगा अपितु लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है। बाईपास के चालू होने के पश्चात यातायात व्यवस्था को चलाने के लिए प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन ने माथापच्ची आरंभ कर दी है। शीघ्र ही इसका ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा। इसके लिए सभी पक्षों की बैठक बुलाए जाने की प्रस्तावना है।

Vijay