400 जवानों के कंधों पर होगी उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था

Sunday, Oct 20, 2019 - 01:05 PM (IST)

धर्मशाला (नरेश): विधानसभा उपचुनाव के चलते विस क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए विस में 400 जवानों को तैनात किया जाएगा। इसमें पुलिस के 340 जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की 8 टुकड़ी भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से कड़े प्रबंध कर दिए गए हैं। इसके लिए अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों के साथ ही पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा।

चुनाव को लेकर जिले के 340 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। चुनावी ड्यूटी में 27 एन.जी.ओ, 19 हैड कांस्टेबल समेत 300 सिपाही चुनावी ड्यूटी मेें तैनात रहेंगे जिनके सहारे चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह से शांतिपूर्वक कराने की रूपरेखा तैयार की गई है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में जिला भर में 4 बूथों को क्रिटिकल घोषित किया गया है।

kirti